
सचिवों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। डीपीआरओ विशाल सिंह ने आज बुधवार को दुद्धी ब्लॉक मुख्यालय का दौरा किया जहां ब्लॉक सभागार में ग्राम पंचायत सचिवों व ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई|सचिवों को आह्वाहन किया कि प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानी सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान कर अपने आस पास के स्थानों में स्वच्छता बनाये रखने का अपील किया |यह भी कहा कि यहां शपथ ले रहा प्रत्येक व्यक्ति 100 अन्य व्यक्तियों को भी इसकी शपथ दिलाएगा| उन्होंने 11 बिंदुओं पर स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई|इससे पूर्व डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत चैम्बर में सचिवों शौचालय ,एसलडब्लूएम की प्रगति जानी तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए | उन्होंने राज वित्त व पंद्रहवाँ वित्त में ऑनलाइन धनराशि ज्यादा शो करने को लेकर ठीक करने के निर्देश ऑपरेटरों को दिये| इसके साथ ही गांव में एसबीएम के कार्य युद्ध स्तर पर कराये जाने को निर्देश दिए| इस मौके पर एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा , सचिव अरुण कुमार वर्मा ,राघवेंद्र सिंह , राकेश अहीर ,अरुण यादव , सुषमा तिवारी , सुनील श्रीवास्तव समेत अन्य सचिव मौजूद रहें|