दुद्धी ब्लॉक मुख्यालय का डीपीआरओ ने किया
दौरा

सचिवों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। डीपीआरओ विशाल सिंह ने आज बुधवार को दुद्धी ब्लॉक मुख्यालय का दौरा किया जहां ब्लॉक सभागार में ग्राम पंचायत सचिवों व ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई|सचिवों को आह्वाहन किया कि प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानी सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान कर अपने आस पास के स्थानों में स्वच्छता बनाये रखने का अपील किया |यह भी कहा कि यहां शपथ ले रहा प्रत्येक व्यक्ति 100 अन्य व्यक्तियों को भी इसकी शपथ दिलाएगा| उन्होंने 11 बिंदुओं पर स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई|इससे पूर्व डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत चैम्बर में सचिवों शौचालय ,एसलडब्लूएम की प्रगति जानी तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए | उन्होंने राज वित्त व पंद्रहवाँ वित्त में ऑनलाइन धनराशि ज्यादा शो करने को लेकर ठीक करने के निर्देश ऑपरेटरों को दिये| इसके साथ ही गांव में एसबीएम के कार्य युद्ध स्तर पर कराये जाने को निर्देश दिए| इस मौके पर एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा , सचिव अरुण कुमार वर्मा ,राघवेंद्र सिंह , राकेश अहीर ,अरुण यादव , सुषमा तिवारी , सुनील श्रीवास्तव समेत अन्य सचिव मौजूद रहें|

ये भी पढ़िए