डॉ. मुथुकुमारस्वामी बी आयुक्त विंध्याचल मण्डल,मिर्ज़ापुर 15 अक्टूबर सोनभद्र योग महोत्सव में होंगे शामिल – योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी

सोनभद्र : योग महोत्सव 15अक्टूबर दिन रविवार को क्लब नंबर 1 में होने वाली योग महोत्सव में डॉ . मुथुकुमारस्वामी बी आयुक्त विंध्याचल मण्डल,मिर्ज़ापुर जी को धन्वतरी पतंजलि योग संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी ने निमंत्रण पत्र दिया , और लगभग 50 मिनट वार्त्तालाप के बाद डॉ. मुथुकुमारस्वामी बी जी कार्यक्रम में समय देने के लिए स्वीकृति दी और कहा कि हम बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए योग महोत्सव में समय जरूर निकलूंगा । संस्थान के कार्यक्रम प्रभारी विनय श्रीवास्तव एवम सह प्रभारी विजय यादव जी कहा कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति भी होनी है । धन्वतरी पतंजलि योग संस्थान के उत्तर प्रदेश के प्रभारी आयुष बंसल ने कहा कि प्रतिभागियों को दिनांक 5 अक्टूबर की जगह अब रजिस्ट्रेशन 12 अक्टूबर तक बड़ा दिया गया है ,सभी प्रतिभागियों से अपील है कि सभी लोग जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लें , जो प्रतिभागी योग में प्रतिभाग करेंगे वो ढीला कपड़ा अवश्य पहने , और कला के प्रतिभागी अपनी सभी व्यवस्था (पेंसिल,रबर,पैड,कलर) करके आएंगे संस्थान आपको नॉर्मल पेपर उपलब्ध करायेगी । प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष सत्यनारायण , शिवदत्त दुबे गुरु जी , विकाश अग्रहरि जी उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़िए