नगर में पेयजल संकट गहराया ,नगरवासियों में आक्रोश

ठेमा नदी में पानी सूखने से आई समस्या ,ज्यादातर बोर भी दे दिए जबाब

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कनहर नदी से पानी उठाकर टैंकर से हो आपूर्ति

दुद्धी| सावन मास के अंतिम पखवारे में भी पानी नही बरसने से नगर में पेयजल संकट गहराने लगा है , ठेमा व लौवा नदी सूखने के कारण क़स्बे में पेयजल आपूर्ति बंद है जिसे लेकर नगरवासियों में आक्रोश है|नगर में पिछले 5 दिनों से पेयजल आपूर्ति नही की जा रही है जिससे जनजीवन बेहाल हो गया है |नगर के रहवासी सुबह के पौ फटते ही टोटियों को निहार रहे है क़स्बे में ना तो नल से पानी आपूर्ति की जा रही है और ना ही टैंकर चलवाकर | जिससे स्थिति बदतर हो गयी है लोग चिंतित है कि यही हाल रहा तो उनकी दिनचर्या कैसे चलेगी|इसके अलावा क़स्बे के विभिन्न वार्डो में मौजूद सरकारी हैंडपम्प ,घरेलू बोर भी जबाब दे दिए है लोग किसी तरह से बमुश्किल से 1 -2 मिनट पर्सनल बोर से पानी निकाल पा रहे है | लोगों का कहना है कि अगर इंद्रदेव ने रहम नही दिखाई और मूसलाधार बरसात नही हुई तो क़स्बे में स्थिति बिगड़ सकती है ,स्थिति यह है कि क़स्बे के ज्यादातर आबादी पानी अभाव में नित्य कपड़े धुलाई से भी परहेज कर रहे है |क़स्बेवासियों में शिवम , अभिषेक , गोलू ,मुकेश ,आलोक ,निरंजन,राजेन्द्र ,रिशु ,विवेक,कलावती देवी ,सरवस्ती देवी आदि ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन कनहर नदी व ट्यूबवेल के सहारे पानी भरकर टैंकर के माध्यम से नियमित नगरवासियों को पानी उपलब्ध कराया जाए , जिससे पेयजल संकट से निजात मिल सके ,नगरवासियों ने कहा कि पहले दोनों टाइम पेयजल की आपूर्ति होती थी जो अब नाम मात्र का हो रही है ,उसमें भी किसी वार्ड में पानी पहुँचता है कही नहीं पहुँचता है|

जुलाई मास में भी वर्षा नही होने से ताल तलैया में नही भरा पानी ,नदियों में धूल उड़ रहे

दुद्धी| इस बार समूचा क्षेत्र सूखे की चपेट में है जुलाई मास के अंतिम सप्ताह तक भी अच्छी बरसात नही होने से क़स्बा स्थित व आस पास के ताल तलैया ,सूखने के कगार पर है क़स्बा स्थित शिवाजी तालाब ,महुअरिया पोखरा , बढनीनाला सूखने के कगार पर है वहीं ठेमा व लौवा नदी में धूल उड़ रहे है | जिसे लेकर लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही है कि उनकी दिनचर्या कैसे चलेगी|जबकि पूर्व के वर्षों में सभी ताल तलैया लबालब भरे होते थे और कनहर ,ठेमा व लौवा नदी उफान पर रहती थी|

ठेमा नदी सूखने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित है ,वैकल्पिक तौर पर नगर पंचायत प्रशासन के तीन टैंकर क्रियाशील है जहाँ मांग हो रही है वहां टैंकर से पानी आपूर्ति की जा रही है|

ये भी पढ़िए