टैक्टर पलटने से दबकर चालक की मौत

गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के कनछ गांव में बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। घटना के संमध मे बताया जाता है की टैक्टर चालक राम सुमेर पुत्र राजेंद्र गौड़ उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी ग्राम कनक थाना चोपन ट्रैक्टर से अपना खेत जोताई कर रहा था खेत उबड़ खाबड़ होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दबकर चालक रामसुमेर की मौत हो गई। चोपन पुलिस मौके पर पहुंचकर कर आवश्यक कार्रवाई मे जुट गयी है।

ये भी पढ़िए