
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड का चुनाव चाक चौबंद शांति सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ l प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 तक चला। मतदान में कुल मत 2989 थे l जिसमें 1164 मत पड़े और 40 मत जिसमें अनावर्ती देवी को 804 मत प्राप्त हुए, आसिफ आलम को 788 आशीष कुमार 799 इंदु देवी 299 पंकज कुमार 334 राम सुरेश नें 277 मत प्राप्त किया l 40 मत पत्र निरस्त मतगणना के दौरान किए गए l समस्त परिणाम माननीय उच्च न्यायालय रिट याचिका संख्या CN-27208/23 में अंतिम निर्णय के अधीन होंगे l

मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश कुमार यादव सहायक निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार द्वारा चुनाव परिणाम की घोषणा आधुनिक विस्तारक यंत्र द्वारा उपजिलाअधिकारी दुद्धी सुरेश कुमार राय, एडिशनल एसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, दुद्धी पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल प्रभारी कोतवाली थाना दुद्धी नागेश सिंह रघुवंशी शहीद पुलिस एवं पीएसी के जवानों की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ l जीत के खुशी में सपा पदाधिकारी ने अपने जीते प्रत्याशियों के फूल मालाओं से लाद दिए । इस मौके पर रमेश कुमार कुशवाहा जुबेर आलम नकछे दी यादव जगदीश प्रसाद यादव शेकरारअहमद शाहिद काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।