दुद्धी विधायक ने 77 लाभार्थियों को सौंपा पट्टे का अधिकार

(अजीत कुमार)

म्योरपुर-सोनभद्र। दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय पर वन अधिकार के तहत रासपहरी गांव के 77 लाभार्थियों को पट्टा का वितरण किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासियों को उनको कब्जे के आधार पर इस पट्टे का वितरण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा जनपद के आदिवासियों को इस महत्वपूर्ण अधिकार से वंचित किया गया था परंतु वर्तमान सरकार तेजी से इस दिशा में कार्य कर रही है। पूर्व में भी हजारों लाभार्थियों को पट्टे का वितरण किया गया है और जो भी लोग शेष रह गये है उन्हें जल्द ही वन अधिकार के तहत पट्टे का वितरण किया जाएगा। इस दौरान लेखपाल अनूप यादव,वन दरोगा विजेन्द्र सिंह, बबई सिंह, मानरूप सिंह, आशीष अग्रहरी, दीपक अग्रहरी, होरी लाल पासवान,शशिकांत, रामदेव मरकाम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए