बरसात नहीं होने से दुद्धी तहसील सुखे की चपेट में

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। इस वर्ष मौसम के बेरुखी से पूरे तहसील क्षेत्र में सूखे की चपेट में आ गया। धान की नर्सरी खेतों में ही सूख गए बरसात के आस में किसान अपने खेत में कई बार धान का बी ज डाला लेकिन बरसात न होने के कारण धान के बीज खेतों में ही सुख गए। बरसात न होने के चलते किसान बुरी तरह से परेशान हाल है। धूप की तेज ऑन ने इस बार किसान के खेतों में पानी की जगह दरार पड़ गए हैं। किसान महंगे दामों पर बीज लेकर खेतों में डाला लेकिन इंद्र भगवान के बेरुखी ने खेतों और किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। इस बार किसान खाने के लिएचावल बाजार से ऊंचे दामों पर खरीदने के लिए किसान बिवश होगा। तहसील क्षेत्र में इस बार मोटे अनाज की पैदावार भी पानी के अभाव में नहीं किया बराबर होने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है। ऐसे में किसान और क्षेत्र के गरीब आदिवासी लोगों का जीवन की गाड़ी कैसे चलेगा को लेकर लोग काफी चिंतित और परेशान है वैसे हर दिन लोगों को चावल दाल आटा और साग सब्जी जैसे रोजमर्रा के सामान भी बाजारों में बढ़ते दामों को लेकर लोग परेशान हाल हैं बाजारों में हर दिन जीवन से जुड़े सामानों की महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है घटना का नाम ही नहीं ले रहा है ऐसे में आम लोगों के समक्ष रोजी-रोटी को लेकर भी लोग काफी चिंतित और परेशान हैं। तहसील क्षेत्र के तीनों ब्लॉक में रोजगार के कोई संसाधन ना होने से लोगों के समक्ष आर्थिक समस्याओं का भी घोर संकट खड़ा हो गया है ऐसे में लोग क्या करें क्या ना करें कैसे कमाए खाएं को लेकर खासे लोग परेशान हाल देखे जा रहे हैं। लोगों ने तहसील क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए रोजगार के अवसर हर व्यक्ति के लिए खोले जाने की मांग किया है ताकि लोगों को आर्थिक सहयोग मिल सके और लोगों की जीवन की गाड़ी चल सके।

ये भी पढ़िए