
11 फाटक खोले गए सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। पुरे तहसील क्षेत्र में 3 दिन से लगातार हो रहे बरसात के कारण कनहर नदी आज अपने उफान पर है। आज सुबह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हो रहे बरसात के कारण कनहर नदी का जलस्तर तेजी से वृद्धि हो रहा है आज सुबह कनहर नदी का जलस्तर 255 मीटर रिकॉर्ड किया गया इसके बाद बांध के 11 फाटक खोले गए। 11 फाटकों से कनर नदी का पानी निकाला जा रहा है। लगातार हो रहे बरसात के कारण कनहर नदी का जलस्तर बढ़ने से सिंचाई विभाग के अधिकारी का कनहर बांध पर बने हुए हैं और जलस्तर वृद्धि पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं। पिछले बार हुई बरसात के बाद इस बार लगातार बरसात के चलते पिछले बार से इस बार पानी में काफी वृद्धि हुई है। आज मंगलवार शाम को 253, 50 मीटर पानी का लेवल बना हुआ है। अगर इसी तरह से प्रसाद की स्थिति बनी रही तो रात्रि में नदी में पानी बढ़ने का आशंका बना हुआ है। सिंचाई विभाग के अधिकारी स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखते हुए हैं।