पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त

मिर्जापुर : थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के चौकी लालडिग्गी अन्तर्गत पारिवारिक कलह के चलते आज एक 34 वर्षीय युवक सुनील कुमार पांडेय पुत्र रविंद्र नाथ पांडेय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 34 वर्षीय युवक का फांसी के फंदे पर लटका शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने फंदे से लटका शव देख कर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों का भी धीरे धीरे जमावड़ा मौत की खबर सुनते ही लग गया।

लोगों ने बताया कि पारिवारिक कलह की वजह से युवक ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।मौके पर पहुंची थाना कटरा कोतवाली प्रभारी वेंकटेश तिवारी और लालडिग्गी चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने शव को फंदे से उतरवाया। फंदे से शव को उतारकर पुलिस ने पंचनामा कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। युवक के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। वही ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से युवक परिवारिक कलह की वजह से मानसिक तनाव में रहता था जिसको लेकर आज युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

ये भी पढ़िए