
इन दिनों 3-4 घंटे ही मिल पा रही बिजली, उसमें भी हर 10-15 मिनट मे हो रहा है ट्रिप
(नसीम सिद्दीकी)कोन/सोनभद्र। इन दिनों उमस भरी गर्मी उसमें भी पिछले एक सप्ताह से अंधाधुंध बिजली कटौती से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है, उपभोक्ता ओमप्रकाश, संतोष गुप्ता, द्वारिका प्रसाद, जयदीप गुप्ता, आनन्द जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजयशंकर जायसवाल समेत किसान राकेश तिवारी, डबलू तिवारी, प्रमोद यादव, ठाकुर गुप्ता ने बताया कि पिछले एक ढेड सप्ताह से कोन व,कचनरवा सबस्टेशन से लाभान्वित लगभग 56 गांवों के लाखों लोग बिजली की दयनीय स्थिति से परेशान है। बिजली आने के बाद हर घंटे 15-20 बार ट्रीप होना आम बात सी हो गयी है लगातार कभी भी एक घंटे भी कोन मे बिजली सप्लाई नहीं टिक रही है जिससे उपभोक्ताओं मे आक्रोश देखा जा रहा है। कुछ जानकारों का मानना है कि जब से हर घर नल योजना के तहत बने परियोजनाओं को विद्युत कनेक्शन जोडने से उत्पन्न हुआ है, बिजली कर्मचारियों का मानना है कि इनदिनों ओवरलोड के कारण ट्रीप या आये दिन जंफर जल जा रहा है। जिससे बिजली सप्लाई मे बाधा उत्पन्न हो रहा है। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष विजयशंकर जायसवाल ने बताया कि इनदिनों बिजली कि अंधाधुंध कटौती से दुकानदार समेत किसान परेशान है। जानकारी के अनुसार वर्षों पहले डाला से कोन के लिए खिचीं गयी 33 हजार का तार पूरी तरह से जर्जर हो गया है उसी पर जल निगम का ओवरलोड के कारण समस्या उत्पन्न हुआ है।क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन समेत बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुये जल निगम का अलग से कनेक्शन व जर्जर तारो को तत्काल बदलाव कराते हुये कम से कम 18 घंटे बिजली सप्लाई कराने की गुहार लगाया है। सुधार नहीं होने की दशा मे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सबस्टेशन कोन मे धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया है।