(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र : कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द गांव में विषैले जंतु के काटने से एक युवक अचेत हो गया है। जानकारी के अनुसार झारोखुर्द गांव निवासी 18 वर्षीय अजय कुमार पुत्र मंगरु आज अपने खेत मे हल व बैल की

सहायता से जुताई कर रहा था कि किसी विषैले जंतु ने काट लिया जिससे ऊक्त युवक अचेत हो गया। अचेतावस्था में आनन फानन में इलाज हेतु परिजनों ने एम्बुलेंस की सहायता से दुद्धी सीएचसी में लाया गया जहाँ इलाज चल रहा है।