रेलवे गेट बंद होने से भारी वाहनों का आवागमन बाधित ग्रामीणों में आक्रोश

(प्रमोद कुमार)दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी नगर व महुअरिया रेलवे स्टेशन के बीच खजूरी गांव स्थित रेलवे गेट नम्बर 60 बन्द किए जाने से आक्रोशित ग्राम प्रधानों का प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को एसडीएम दुद्धी सुरेश राय से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में ग्राम प्रधानों ने बताया है कि
गेट बंद होने से बड़ी गाड़ियों का आवागमन अवरूद्ध हो गया है, वही बसों व भारवाहन का एक मात्र रास्ता है। बस सुविधा होने से उपरोक्त गाँव के आम जनता उसी रास्ते से अन्यत्र बीमार होने की दशा में दवा ईलाज के लिये जनपद-सोनभद्र, वाराणसी, रॉची इत्यादित को जाते है जो रास्ता बन्द होने से सभी गाड़ियों का आवागमन अवद्ध हो गया है,जबकि ईंट, गिट्टी,बालू,बोल्डर सहित अन्य मालवाहन गाड़ियां गांव नही पहुच पा रही है जिससे गाँव वालों के समक्ष संकट उत्पन हो गयी है। यदि अविलम्ब रेलवे द्वारा आवागमन बहाल नहीं किया गया तो भारी वाहन से ईंट, बालू, सरिया इत्यादि सामान लेकर नहीं जा पा रहे है। ऐसी दशा में आवागमन बहाल कराया जाना अति आवश्यक एवं न्यायसंगत होगा। यदि रास्ता बहाल नहीं किया गया तो हम ग्रामीण धरना प्रदर्शन सामूहित रूप से करने को बाध्य हो जायेंगे ।

इस दौरान निमियाडीह ग्राम प्रधान फखरुद्दीन अंसारी,दिघुल ग्राम प्रधान जगतनारायण, टेढ़ा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू प्रसाद, बघाडू प्रधान अब्दुल्लाह, अमवार प्रधान सुबास सहित अन्य प्रधान एवं ग्रामीण मौजूद रहे।न

ये भी पढ़िए