केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा सांसद निधि से सहकारी समितियों में किसानों के बैठने व स्थायी प्रकाश की व्यवस्था कराए जाने से किसानों में खुशी का माहौल

86 सहकारी समितियों और 25 सहकारी संघों पर किसानों के बैठने व स्थायी प्रकाश की व्यवस्था

सहकारी समिति के चेयरमैन डॉ.जगदीश सिंह पटेल ने पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री के प्रति जताया आभार

मिर्जापुर : मा0केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं मीरजापुर जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा मीरजापुरवासियों के कल्याण हेतु किए गए सराहनीय कार्यों में एक कदम और बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने अपने सांसद निधि से जनपद की सभी 86 सहकारी समितियों और 25 सहकारी संघों पर किसानों के बैठने व स्थायी प्रकाश की व्यवस्था कराया है। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल के इस सराहनीय कार्य की जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ.जगदीश सिंह पटेल ने पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया है। मीरजापुर-सोनभद्र के जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ.जगदीश सिंह पटेल ने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि मीरजापुर जनपद की यशस्वी सांसद केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा अपने सांसद निधि से जनपद की 86 साधन सहकारी समितियों / सहकारी समितियों / क्षेत्रीय सहकारी समितियों और 25 सहकारी संघों पर किसानों को बैठने हेतु स्टेनलेस स्टील की कुर्सियों सहित विश्रामालय और रात्रि में स्थायी प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर आधारित हाई मास्ट लाइट लगवाने के लिए सम्पूर्ण सहकारिता परिवार की ओर से हम सब आपका आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ! डॉ.जगदीश सिंह ने कहा है कि माननीय सांसद महोदया के इसी दूरदृष्टि विकासात्मक सोच की वजह से जनपद की जनता उनकी क़ायल है।

ये भी पढ़िए