अज्ञात कारणों से युवक ने फंदे से लटकर की आत्महत्या

अनपरा, सोनभद्र, अज्ञात कारणों से युवक ने फंदे से लटकर की आत्महत्या ! जानकारी अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र के काशी मोड़ बजरंग नगर स्थित दुर्गा मंदिर समीप निवासी देवी दयाल विश्वकर्मा (25) पुत्र स्व.गणेश विश्वकर्मा गुरूवार की देर रात अज्ञात कारणों से अंधेरे का फ़ायदा उठा रात्रि एक बजे करीब खुद को अकेला पाकर अपने ही घर के कमरे में पंखे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली ! लाइट आते ही युवक को कमरे में फंदे के सहारे लटकता देख परिवार के सदस्यों में हड़कंप मच गया और रो रो कर बुरा हाल है ! घटना मामले की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल और आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस ! कुछ महीने पूर्व बड़े भाई की मौत हो जानें को लेकर मृतक युवक गुम सुम सा रहता था और अपने निहायती गरीब घर परिवार सदस्यों के बीच इकलौता ज़िम्मेदार व्यक्ति बचा था !

ये भी पढ़िए