ई-निविदा कम तथा संतोषजनक प्राप्त न होने पर हुआ रद्द

सोनभद्र।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद के तहसील ओबरा स्थित ग्राम कुड़वा में बनाये जा रहे टनल (सुरंग) से निकले अवशेष मात्रा 1,44,243 घन मी0 खण्डा बोल्डर (ग्रेनाइट) , जो आराजी संख्या-1945 व 1942 में भण्डारित है, को राजस्व हित में ई-निविदा आमंत्रण के लिए सूचना संख्या-1495/खनिज/ई-निविदा/2023 08 अगस्त, 2023 निर्गत की गयी थी। ई-निविदा की कार्यवाही सम्पन्न होने के पश्चात समिति की आख्या 25 अगस्त,2023 द्वारा प्रश्नगत क्षेत्र के लिए प्राप्त ई-निविदा अत्यधिक कम तथा संतोषजनक प्राप्त न होने के दृष्टिगत वर्तमान आफर को निरस्त कर पुनः ई-निविदा पर उठाये जाने की संस्तुति की गयी है, उन्होंने बताया कि ई-निविदा 08 अगस्त, 2023 के अन्तर्गत 23 अगस्त, 2023 को प्राप्त लिफाफों/दस्तावेज को उसी रूप में वापस किया जाता है, जिसे सम्बन्धित ई-निविदिादाता कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए