
18 वाहन सीज 580 वाहनों का एमबी एक्ट में की गई कार्रवाई
(तौसिफ अहमद)मीरजापुर : में यातायात माह नवंबर के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन के निर्देश के क्रम में यातायात प्रभारी विपिन कुमार पांडे के द्वारा अपनी टीम को लेकर एवं आरटीओ विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया चिकन अभियान जिसमें आज दिनांक 2 नवंबर 2030 को पीली कोठी स्थित बस स्टैंड के पास 18 वाहनों को फिटनेस ना होने पर कि गई सीजर की कार्रवाई और 580 वाहनों का एमबी एक्ट में किया गया चालान वही शाम को भरूहना चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी सदर शैलेंद्र त्रिपाठी के द्वारा मौजूद रहकर अभियान को संपन्न कराया वह लोगों से संवाद कर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी बताया गया उक्त चेकिंग अभियान और भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से मौजूद यातायात प्रभारी विपिन कुमार पांडे, चौकी प्रभारी भरूहना नरेंद्र कुमार यादव एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।