
अनपरा : अनपरा के मस्जिद में ईद उल अजहा बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हुई। कुर्बानी के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं। अनपरा पुलिस जगह जगह मुस्तैद नजर आया। अनपरा थानाध्यक्ष नागेश सिंह व रेनुसागर चौकी प्रभारी शशिभूषण यादव की मौजूदगी में नमाज अदा की गई। अनपरा मस्जिद परिसर के बाहर या सड़कों पर इस बार नमाज अदायगी नहीं हुई। क्योंकि अनपरा पुलिस की मुस्तैदी और धर्मगुरुओं की अपील के बाद स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने पास की मस्जिदों में नमाज अदा की है। इस बार सरकार के निर्देश पर सार्वजनिक स्थान, सड़कों पर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस निर्देश का पालन करते हुए अनपरा पुलिस ने धर्मगुरुओं की मदद से सफलता हासिल करते हुए मस्जिद परिसर के अंदर ही नमाज संपन्न करवाई गई है।
सुरक्षा को लेकर अनपरा पुलिस ने पुख्ते इंतजाम किए थे।
अनपरा थानाध्यक्ष नागेश सिंह और चौकी प्रभारी शशिभूषण यादव के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस की मुस्तैदी की मौजूदगी में ही नमाज अदा हुई। थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने बताया कि सभी मस्जिदों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस प्रशासन की तैनाती है।

मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए सुबह से ही नमाजी इकट्ठा हुए।
अनपरा पुलिस ने अराजक तत्वों पर रखी है नजर
थानाध्यक्ष ने कहा कि अनपरा पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील है। मस्जिद की नमाज में आकर देखा गया है। व्यवस्थाएं पूरी तरह से ठीक है, कमेटियों से अपेक्षा की थी हमारे इमाम और धर्मगुरु सभी लोगों ने नमाज मस्जिद के अंदर ही संपन्न हुई है।किसी भी सार्वजनिक रास्ता मुख्य मार्ग सड़कें बाधित नहीं है। कुर्बानी को लेकर सभी को रूल्स बता दिए गए हैं। चिह्नित स्थानों पर ही कुर्बानी की जाएगी। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं की जाएगी।
गले लगकर दी मुबारकबाद
नगर में कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा धूमधाम के साथ मनाया गया। मस्जिद में ईद की नमाज मौलाना जाबिर हुसैन ने अता कराई और मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज अता करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी। बच्चों ने नए-नए वस्त्र पहनकर एक-दूसरे को गले लगाकर पर्व की मुबारकबाद दी। वार्ड नम्बर 20 टैगोर नगर सभासद जैनुल आबेदीन ने त्याग बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा की मुस्लिम बंधुओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे एवं सद्भाव को मजबूत करता है।