देर रात दो घरों में आठ फीट का निकला सांप

(रँगेश सिंह)सोनभद्र। देर रात दो घरों में आठ फीट का निकला सांप।

लगभग आठ फीट सांप देख कर लोगो में मचा हड़कंप।

स्थानीय लोगों ने स्नैक मैन रिकी चंद्रा को फ़ोन करके बुलवाया।

रिकी चंद्रा इलाके में स्नैक मैन के नाम से है फेमस।

मौक़े पर पहुंचे स्नैक मैन रिकी चंद्रा ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा।

रिकी चंद्रा ने दोनो को जंगल में ले जाकर छोड़ा।

रिकी चंद्रा अब तक सैकड़ों सांप, अजगर, विषखोपड़ा व मगरमच्छ पकड़ कर जंगल में छोड़ चुके है।

ओबरा थाना क्षेत्र का मामला।

ये भी पढ़िए