घोरावल-सोनभद्र। गुरुवार को क्षेत्र के मझली गांव में एक अजगर मिला, ज़िसे देवगढ़ के वन क्षेत्र में छोड़ा गया। प्राप्त जनकारी के अनुसार मझली गांव में रंजीत पांडेय के परिवार के सदस्य घर के बाहर दरवाजे के पास रखी लकड़ियों के मध्य में एक अजगर बैठा हुआ देखा। अजगर देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी घोरावल सुरजू प्रसाद के निर्देश पर वन दारोगा राजन मिश्रा, वन दारोगा सतीश कुमार दीक्षित और वाचर राकेश कुमार की टीम मौके पर पहुंची और यंत्र के सहारे अजगर को पकड़ा और उसे बोरे में भरकर देवगढ़ बीट के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने बताया कि मझली गांव में रंजीत पांडेय के घर के बाहर अजगर पाया गया। जिसकी लंबाई करीब 8 फीट है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ा और उसे देवगढ़ बीट के सीमावर्ती जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।