
फिरोज शाह अध्यक्ष, नायब सदर रिजवान खलीफा बनें
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। मकतब जब्बारिया विद्यालय परिसर में आज मंगलवार को रजा जामा मस्जिद के अध्यक्ष कल्लन खान की अध्यक्षता में केंद्रीय अखड़ा कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ।,जिसमें फिरोज शाह उर्फ बनारसी शाह को अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनाया गया और नायब सदर रिजवान खलीफा को बनाया गया। सभी अखाड़ा कमेटी के सदर और कुशल खिलाड़ियों ने सर्व सम्मत से पदाधिकारी घोषित किया।
मुस्लिम समुदाय ने आपस में शांतिपूर्ण मोहर्रम की त्यौहार मनाने की अपील की है
इस मौके पर सदर रजा जामा मस्जिद कल्लन खान सचिव फैजुल्ला राफे खान तालीब शाह सरफुद्दीन शाहनवाज सभासद महताब चिंटू कुरेशी रिंकू
सभी अखाड़ा कमेटी के उस्ताद और कुशल खिलाड़ी मौजूद रहे l