सपा की विधानसभाओ की बैठक में पिछड़ो, दलितो व अल्पसंख्यको को जोड़ने पर जोर


भाजपा सरकार में किसान, व्यापारी नौजवान परेशानः जगतम्बा सिंह पटेल

मीरजापुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी पिछड़ो, दलितो व अल्पसंख्यक को जोड़ने के लिए विधानसभावार बैठके आयोजित कर दलितो व पिछड़ो के घर-घर जाने के अभियान की रणनीति तय की और भाजपा पर हमलावर होते हुए नेताओ ने कहा किसान, व्यापारी सभी परेशान है। गुरूवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के निर्देश पर मीरजापुर नगर, चुनार, मझवां, छानबे व मड़िहान में विधानसभाओ में आयोजित बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो को पिछड़ो, दलितो व अल्पसंख्यक के बीच पहुॅवाने पर जोर दिया गया। मझवां विधानसभा की बैठक पाण्डेयपुर कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष झल्लू यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पिछड़ो, दलितो व अल्पसंख्यक के बीच जाकर अपने सपा कार्यकाल मंे कराये गये कार्यो को जन-जन के बीच पहुॅचाने का काम करें। बैठक में रोहित शुक्ला लल्लू, राजेन्द्र यादव, कन्हैया यादव, सौरभ सिंह, भोलाशंकर यादव, साधो मौर्या, योगेश यादव, धीरज त्रिपाठी, राजकुमार यादव, जग्गा बिंद, भविष्य कुमार आदि उपस्थित थे। छानबे विधानसभा की बैठक विधानसभा अध्यक्ष सोकिम अहमद की अध्यक्षता मंे समाजवादी पार्टी के विधानसभा कार्यालय लालगंज मंे सम्पन्न हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने बूथ कमेटी गठन पर जोर दिया और कहा कि पिछड़ो, दलितो व अल्पसंख्यक के बीच उन्हे जोड़ने का काम करें। बैठक में हरिशंकर यादव, अमरेश पटेल, अमृतलाल यादव, हरिशंकर पटेल, रामनाथ सोनकर, शकील अहमद, श्याम नरायन कोल, संग्राम बिन्द, मुकुन्द यादव, जनार्दन पाल आदि मौजूद रहे। नगर विधानसभा की बैठक छानबे आंशिक ब्लाक के जोपा गाॅव में विधानसभा अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव की अध्यक्षता मंे हुई। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है। बैठक में दुर्गा प्रसाद सिंह, अशोक यादव, राममिलन यादव, अमरेश सोनकर, विजय मौर्या, राजेश भारती, देवेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे। मड़िहान विधानसभा की बैठक विधानसभा अध्यक्ष शैलेष पटेल की अध्यक्षता में अहरौरा में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पदाधिकारियो ने बूथ कमेठी के गठन पर जोर दिया। बैठक में संतबीर मौर्या, विजय यादव, जमुना यादव, सदानन्द यादव, मुमताज अहमद आदि मौजूद रहे। चुनार विधानसभा की बैठक नरायनपुर में विधानसभा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा डेगू के प्रकोप से क्षेत्र में सैकड़ो लोग बीमार चल रहे है इनके इलाज की व्यवस्था नहीं है। इस अवसर पर पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, व्यापारी, छात्र, नौजवान सभी परेशान है। बैठक में सुनील सिंह पटेल, विजय सिंह पटेल, रफीक अहमद, दिनेश यादव, सूर्यकान्त सिंह पटेल, महिपाल सिंह, मंत्री यादव, दिलीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए