31 अक्टूबर को सोनभद्र में रोजगार मेला का होगा आयोजन

सोनभद्र : जिला सेवायोजन अधिकारी सोनभद्र अवगत कराया है कि जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 11 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी जिसमें एल0 आई0 सी0, राबर्ट्सगंज, वज्र इण्डस्ट्रीज, रावर्ट्सगंज, वैभव इण्टरप्राइजेज, सुकृत, सोनभद्र, अपराजिता आॅटोमोबाईल्स, राबर्ट्सगंज, याजाकी इंडिया प्रा0 लि0, भिवाड़ी, राजस्थान, एडिको इण्डिया प्रा0 लि0, अहमदाबाद, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0 लि0, लुधियान, पंजाब, इनोविजन लि0, गुड़गाॅव, एस0 के0 आॅटोसेल्स, राबर्ट्सगंज, कामाख्या स्पीड प्रा0 लि0, राबटर््सगंज, स्टैण्डर्ड इन्जिनियरिंग, राबटर््सगंज इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी। समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर भर्ती सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी रोड, जिला चिकित्सालय के सामने, लोढ़ी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इस हेतु कोई या़त्रा व्यय देय नहीं होगा।

ये भी पढ़िए