रोजगार अधिकार अभियान को मिल रहा समाज के विभिन्न तबकों का समर्थन

रोजगार गारंटी कानून बनाए सरकार

स्थानीय नौजवानों को परियोजनाओं में 50 फीसदी रोजगार का वायदा निभाए भाजपा

अनपरा-सोनभद्र, रोजगार के मुद्दे पर जारी देशव्यापी रोजगार अधिकार आंदोलन को अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ट्रेड यूनियन नेताओं और समाज के विभिन्न तबकों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। संयुक्त युवा मोर्चा टीम उत्तर प्रदेश के सदस्य इंजी. रामकृष्ण बैगा व युवा मंच के पिंटू आदिवासी की अगुवाई में अनपरा नगर पंचायत समेत ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं, मजदूरों व व्यापरियों से संवाद किया गया।

संवाद के दौरान सुरतिया देवी प्रधान बेलवादह, द्वारिका प्रसाद प्रधान जोगेंद्रा, बसंती देवी प्रधान रणहोर, सीमा साकेत सभासद अनपरा नगर पंचायत, नारायण भारती पूर्व प्रधान कुलडोमरी, रामभरोस बीडीसी कुलडोमरी, फूल सिंह ग्राम पंचायत सदस्य कुलडोमरी, तेजधारी गुप्ता जिला मंत्री ठेका मजदूर यूनियन समेत अन्य लोगों ने हस्ताक्षर कर संयुक्त युवा मोर्चा के अभियान का समर्थन किया।

संयुक्त युवा मोर्चा के अभियान में रोजगार अधिकार कानून बनाने जिसमें न्यूनतम मजदूरी पर हर वयस्क नागरिक को काम की गारंटी और काम न मिलने की स्थिति में न्यूनतम मजदूरी का 50 फीसद बेकारी भत्ता देने, देश भर में रिक्त पड़े एक करोड़ पदों को पारदर्शी तरीके से तत्काल भरने, आउटसोर्सिंग/संविदा व्यवस्था खत्म करने व रेलवे, पोर्ट, बैकिंग-बीमा, बिजली-कोयला एवं शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निजीकरण पर रोक लगाने और रोजगार सृजन के लिए वित्तीय उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कारपोरेट्स पर संपत्ति व उत्तराधिकार जैसे टैक्स लगाने जैसे मुद्दों उठाया गया है।

संवाद के दौरान इंजीनियर रामकृष्ण बैगा ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव के वक्त भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने ककरी में घोषणा की थी कि उनकी सरकार बनी तो स्थानीय नौजवानों को परियोजनाओं में 50 फ़ीसदी रोजगार की गारंटी की जाएगी। लेकिन आज सरकार इस वादे से मुकर गई है , मुख्यमंत्री योगी जी को इस वादे को पूरा करना चाहिए और इस क्षेत्र रोजगार सृजन के लिए कदम उठाना चाहिए। इसके लिए स्टार्टअप के जरिए फ्लाई ऐश से ईट बनाने के उद्योग के लिए स्थानीय युवाओं को  बिना ब्याज के पर्याप्त पूंजी व अनुदान एवं खरीद की गारंटी, अन्य स्टार्टअप व छोट उद्यम के लिए पूंजी, तकनीकी व बाजार की उपलब्धता, अनपरा में राजकीय महाविद्यालय, संयुक्त चिकित्सालय अनपरा का पूर्ण क्षमता से संचालन जैसे बुनियादी सवालों को हल करना चाहिए।

ये भी पढ़िए