अनपरा नगर मे भ्रष्टाचार की शिकायत पर ईओ व अध्यक्ष ने किया इनकार

सोनभद्र। अनपरा नगर पंचायत मे वार्ड सदस्यों द्वारा उपजिलाधिकारी को पत्र सौंपकर भ्रष्टाचार के जांच की मांग की गई थी, जिसके बाद नगर की ईओ ऋचा यादव व अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार ने आरोपों को खारिज कर दिया ईओ ने कहा नगर मे मानक अनुसार ही कार्य कराया जा रहा भ्रष्टाचार जैसी कोई बात नहीं मैने जहां भी कार्य कराया वहां खुद स्थलीय निरीक्षण किया है।अध्यक्ष ने कहा भ्रष्टाचार की कोई बात नहीं चुनाव के बाद से ही लगातार मेरा स्वास्थ्य खराब है इसलिए कार्यालय मे ज्यादा समय नहीं दे पा रहे। अनपरा नगर पंचायत मे भ्रष्टाचार व्याप्त होने की शिकायत के बाद अनपरा नगर पंचायत की ईओ ऋचा यादव व अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर सदस्यों के आरोपो का खंडन किया। ईओ ने कहा हमारे द्वारा कोई भी टेंडर प्रक्रिया नहीं किया गया है सिर्फ सफाई के लिए निविदा किया गया जिसका कार्य नगर पंचायत मे तेजी से कराया जा रहा। कराये जा रहे कार्यों का उन्होंने खुद स्थलीय निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा नगर मे सफाईकर्मियों व कर्मचारियों की कमी है जिसका जल्द ही निराकरण कराया जायेगा जो भी भर्तियां होगीं निष्पक्ष व इमानदारी से किया जायेगा। नगर पंचायत मे जो भी असुविधाएं है उन्हे जल्द दूर किया जायेगा।अनपरा नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार ने कहा नगर पंचायत मे भ्रष्टाचार जैसी बात निराधार है जो भी कार्य हो रहे मानक अनुसार हो रहे, चुनाव के बाद से ही स्वास्थ्य खराब होने के कारण कार्यालय मे ज्यादा समय नही दे पा रहे है। जो भी असुविधा नगर पंचायत मे है जल्द ही उसका समाधान कराकर जनता को राहत दिलाया जायेगा।

ये भी पढ़िए