शक्तिनगर सोनभद्र। शक्तिनगर परिक्षेत्र के एनसीएल खड़िया परियोजना में सुरक्षा कर्मी भूत पूर्व सैनिक की हत्या से क्षेत्र में मचा हड़कंप पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्या आरोपी की तलाश में जुटी। पुलिस के अनुसार बुधवार की देर शाम सुरेश रजक पुत्र रामऔतार निवासी अम्बेडकर नगर बस्ती एवं सुरेंद्र प्रसाद पुत्र धनेश्वर चंद्रवंशी निवासी दुद्धी चुआ ने लिखित तहरीर में बताया कि एनसीएल खड़िया परियोजना में महाप्रबंधक कार्यालय के आगे नवनिर्मित पुलिया के पास आई डब्लू एस एस पाइप लाइन की सुरक्षा में तैनात सिक्यूरिटी अमनिंदर सिंह वेदी एजेंसी का गनमैन भूतपूर्व सैनिक 60 वर्षीय महेश चन्द्रा निवासी कानपुर देहात अपनी ड्यूटी पर था कि विजय बहादुर सिंह पुत्र प्रद्युमन सिंह निवासी नाउ टोला खड़िया बाजार से ड्यूटी को लेकर विवाद हो गया विवाद के दौरान भूतपूर्व सैनिक बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल स्थानीय परियोजना के संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ जाँच के उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी जिसके आने पर शव का पंचनामा कराया जाएगा। पुलिस ने तहरीर आधार पर आरोपी विजय बहादुर सिंह पुत्र प्रद्युमन सिंह के विरुद्ध धारा 150/2023,302 आईपीसी के मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है। वही घटनास्थल से मृतक का बंदूक व टूटी मोबाइल बरामद हुआ है ।वही घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।