डी ०ए०वी ०स्कूल, अनपरा का क्रीड़ा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन

अनपरा : अनपरा कालोनी में स्थित डी ०ए ०वी ०स्कूल में छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए सतत अनेक प्रकार के शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कक्षा प्री नर्सरी से बारहवीं तक सभी विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक विकास के अवसर प्रदान किए जाते हैं। परिणामस्वरूप विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं न सिर्फ क्षेत्रीय वरन राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रौशन करने में सफल हो रहे हैं। शिक्षणेत्तर क्रिया कलापों से प्रभावित विद्यालय की छात्रा कुमारी अदिती ने वूशु चैंपियनशिप में भाग लिया। यह प्रतियोगिता 29 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक डी ०ए ०वी ०विश्वविद्यालय जालंधर में आयोजित की गई थी जिसमें अदिती ने अनेक प्रतियोगियों को पराजित करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं 14 से 16 जुलाई 2022 के बीच एम ०पी ०स्टेट वूशु चैंपियनशिप प्रतियोगिता ग्वालियर में आयोजित की गई जिसमें अदिती ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वूशु एक ऐसा खेल है जिसका आरंभ चीन में हुआ। इस खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को आत्म रक्षा के गुण भी सिखाए जाते हैं। यह खेल स्वयं के बाद राष्ट्र की रक्षा में भी सहायक सिद्ध होता है। डी ०ए ०वी ०एल ०एम ०सी०के चेयरमैन श्री उमेश कुमार पाण्डेय जी (अधिशासी अभियंता) ने अदिती को सम्मानित करते हुए कहा कि इस विद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपना तथा राष्ट्र का नाम रौशन कर रहे हैं और आगे भी ऐसी ही अपेक्षा रहेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ ०आशुतोष मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अदिती की यह उपलब्धि संपूर्ण विद्यालय की उपलब्धि है। उन्होंने सभी छात्र/छात्राओं से आशा व्यक्त की कि वे इससे सीख लेंगे और अपने परिवार के साथ राष्ट्र का नाम रौशन करेंगे।

ये भी पढ़िए