
अनपरा : अनपरा थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की कालोनी स्थित डी ०ए ०वी० स्कूल में आज फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ई ०ई ०डी ०पी ०विभाग के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी बच्चे रंग बिरंगी पोशाक पहनकर विद्यालय में उपस्थित हुए। ये सभी नन्हे छात्र /छात्रा वन महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य को लक्षित करके अपने स्लोगन के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। नन्हे मुन्नों की प्रतिभा को देखकर सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो उठे। शिशु विद्यार्थियों की कला और संदेश से विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ ० आशुतोष मिश्रा भी बहुत प्रभावित हुए।

उन्होंने नन्हे कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बच्चे राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर ले जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अभिभावक विद्यालय का प्रत्येक क्षेत्र में यथा संभव सहयोग कर रहे हैं और उनसे भविष्य में भी ऐसी अपेक्षा रहेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति ने हमें अनेक वरदान दिया है जिनके सजाते विश्व में प्राणी जगत सदियों से अस्तित्व में है और फल फूल रहा है। अतः हमारा यह दायित्व है कि हम प्रकृति को बचाने का हर संभव प्रयास करें। उन्होंने ई ०ई ०डी०पी ०विभाग की अध्यापिकाओं श्रीमती तहसीन सुल्तान , पूजा शर्मा , रचना सिंह, आराधना सिंह और कीर्ति सिंह के सहयोग की सराहना की।