(प्रमोद कुमार)दुद्धी/सोनभद्र| अमवार चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोहड़ा ग्राम पंचायत में गुरुवार की देर रात्रि कुआं में डूबकर एक किसान की मौत हो गयी ,सूचना पर शुक्रवार की सुबह पहुँचे चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव मय फोर्स पहुँचकर कर कुएं से शव को बाहर निकलवाया | इसके बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव ने बताया कि 55 वर्षीय पेशे से किसान रामकुमार पुत्र लल्लूराम खेत जोतकर थका हुआ था ,गर्मी से निजात पाने के लिए कुएं पर नहाने गया था ,कि अचानक पैर फिसलने से कुएं में गिर पड़ा ,जब कुएं में कुछ गिरने की आवाज आई तो ग्रामीण दौड़े लेकिन जब तक निकालते रामकुमार की सांसें थम चुकी थीं , रात्रि के 9 बजने कारण काफी प्रयास के बाद शव को नही निकाला जा सका ,शुक्रवार की सुबह काफी मसक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया|