
(राहुल गुप्ता)अहरौरा/मिर्जापुर : भारतीय किसान यूनियन के द्वारा वाराणसी शक्ति नगर मार्ग SH5A पर लगे अवैध अस्थाई टोल प्लाजा को हटाने के संदर्भ में लगातार 11वे दिन के धरने का नेतृत्व वीरेन्द्र सिंह जिला महासचिव ने किया, आज के धरने पर अपर जिला अधिकारी वित्त शिव प्रताप शुक्ला जी और टोल अधिकारी किसानों के धरना स्तर पर पहुंच कर वार्ता की और कहा कि आपके मांगों को पूरा कराने के लिए जिला प्रशासन आपके साथ है, आपकी मांग पत्र और एसीपी टोलवेज के द्वारा लिखे गए उपसा के पत्र को संदर्भित कर जिला प्रशासन उपसा को पत्र लिखकर बताया गया कि भारतीय किसान यूनियन की मांग जनहित में हैं और उक्त टोल प्लाजा के संबंध में दिनांक 10/03/ 2022 का आदेश रद्द कर दिया जाए क्योंकि जिस लीकेज को बताकर एसीपी द्वारा उक्त अस्थाई टोल की अनुमति प्राप्त की गई थी परसोधा पर टोल प्लाजा बन जाने के कारण वह लिकेज स्वतः ही समाप्त हो गया है तथा चंदौली मार्ग पर भारी वाहन का आवागमन हेतु उपयुक्त नहीं होने के कारण यह लीकेज भी नहीं रह गया है।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हम उपसा को पत्राचार करते हैं जिसके लिए हमें 30 नवंबर तक का समय चाहिए और आपसे अनुरोध है कि आप 30 नवम्बर तक के लिए धरना स्थगित कर दीजिए, हम कोई न कोई समाधान जरूर आपकी मांगों पर निकलने का प्रयास करेगें, जिस पर पंचायत में किसानों ने कहा कि हम 20 दिन का वक्त देते हैं 25 नवम्बर तक अगर समाधान नहीं निकलता है तो 26 नवम्बर से पुनः हमारा धरना चालू हो जाएगा जिस पर पंचायत ने सहमति प्रदान की जिस पर अपर जिलाधिकारी भी आस्वस्त हुए।