बेटी के जन्म के छह घंटे बाद सड़क हादसे में पिता की मौत

अजीत कुमार(संवाददाता)

एक माह पूर्व पंजाब काम करने गया था युवक

म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।बेटी के जन्म के छह घंटे बाद ही पंजाब कमाने गए पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार म्योरपुर थाना क्षेत्र के काचन गांव निवासी तस्लीम(23) पुत्र महताब करीब एक महीना पहले ठेकेदार के माध्यम से पंजाब के जालंधर में काम करने गया था।उधर बीते गुरुवार को उसकी गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां मध्यरात्रि उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया जिसकी खबर रात को ही फोन के माध्यम से परिजनों ने तस्लीम को दी लेकिन परिजनों को क्या पता था कि उनकी तस्लीम से ये आखिरी बातचीत होगी।फोन करने के तुरंत बाद काम पर जाते समय वाहन से अनियंत्रित होकर गिरने से तस्लीम गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जालंधर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया लेकिन पत्नी को पति की मौत की सूचना नहीं दी गई।घटना से बेखबर पत्नी अस्पताल में बेटी के साथ भर्ती है।उधर पंजाब से एंबुलेंस द्वारा मृतक का शव रविवार की रात गांव में आया।रात में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया गया कि मृतक की अभी एक वर्ष पूर्व ही काचन गांव में ही शादी हुई थी।

ये भी पढ़िए