TSCT: 50 रुपए से केवल 10 दिन में 1 करोड़ 40 लाख की आर्थिक मदद

(राहुल गुप्ता)मीरजापुर : में TSCT यानी कि टीचर्स सेल्फ केअर टीम द्वारा सहयोग अलर्ट 41 में मात्र 10 दिनों में 4 परिवारों को एक करोड़ 40 लाख की आर्थिक मदद पहुंचाया गया है। इस महीने के सहयोग में ब्लाक नरायनपुर जनपद मिर्जापुर की दिवंगत शिक्षिका स्वर्गीय प्रीति सिंह जो कि कंपोजिट विद्यालय अदलहाट में कार्यरत थी के परिवार को भी 35 लाख 41 हजार से अधिक का सहयोग किया गया।जिला सहसंयोजक मिर्जापुर विकास सिंह के द्वारा बताया गया की TSCT की स्थापना 26 जुलाई 2020 को प्रयागराज के शिक्षक विवेकानंद जी के द्वारा किया गया है। इस संस्था से फिलहाल में पूरे उत्तरप्रदेश के बेसिक और माध्यमिक के शिक्षक जुड़कर के अपने बीच के ही शिक्षक साथी के परिवार को जो असमय ही अपने परिवार को बेसहारा छोड़कर इस संसार से विदा हो गए है को मात्र 50 रुपए के मदद से इतनी बड़ी राशि सहयोग के रूप में प्रदान करते हैं।TSCT द्वारा अब तक 115 परिवारों को 24 करोड़ 64 लाख 39 हजार की मदद की जा चुकी है। जिला संयोजक रविंद्र यादव जी ने इस पुनीत कार्य में सहयोग करने वाले सभी शिक्षक साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।इस संस्था से जुड़ने के लिए TSCTUP. Com या प्लेस्टोर से TSCTUP ऐप की मदद ले सकते है। जनपद मिर्जापुर की जिला कार्यकारिणी और सभी ब्लॉकों की ब्लाक कार्यकारिणी सभी शिक्षकों से अपील करती है कि इस नेक और पुनीत कार्य में आप सभी लोग सहभागी बने।

ये भी पढ़िए