
(प्रमोद कुमार)दुद्धी/ सोनभद्र| वाराणसी से पशुआहार लादकर दूद्धी आ रहे ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे ट्रक समेत ,उस पर लदा पशुआहार के कुछ बोरे जल कर खाक हो गया , फायर ब्रिगेड के वाहन से व सबर्सिबल के सहायता से घण्टे भर आग पर काबू पाया गया , इस दौरान तकरीबन दो घंटे यातायात वन वे रहा ,पुलिस वाहनों को सुरक्षित गुजारने के लिए मसक्कत करती रही|
स्थानीय क़स्बे के लौवा नदी चढ़ाई एनएच 39 पर शनिवार की सुबह 10 बजे एक ट्रक पर लगी आग को धधकते छोड़कर चालक फरार हो गया ,और देखते ही देखते आग की लपटें और तेज उठने लगी और धुएं का गुबार उठने लगा ,ट्रक जलने की पता लगते ही सैकड़ो रहवासी व तमाशबीन घटना स्थल पहुँच गए ,सूचना पर मौके पर पहुँचे सीओ दद्दन प्रसाद गोंड व प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय मौके पर पहुँचकर दोनों तरफ की ट्रैफिक रुकवाया और फायर ब्रिगेड़के वाहन बुलवाकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए ,घंटे भर बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया|सीओ दद्दन प्रसाद गोंड ने बताया कि ट्रक पर पशु आहार लोड था ,ट्रक वाराणसी से दुद्धी आ रही थी ,ट्रक के स्वामी दुद्धी के ही है ,बताया जा रहा है की ट्रक अनूप गुप्ता उर्फ डायमंड की है |वहीं पशुआहार निरंजन जनरल स्टोर की है |सीओ ने बताया कि घटना से कोई हताहत नही है ,ट्रक पर आग की लपटें हाथीनाला से ही उठते लोगों ने देखी थी जो इशारे कर रहे थे लेकिन चालक ने ट्रक नही रोकी ,आग किन परिस्थितियों में लगी इसकी जांच की जा रही है|बताया जा रहा है कि ट्रक पर लदे 90 प्रतिशत माल जल गया है ,डेढ़ लाख का माल ट्रक पर लदा था|