
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र के जाबर मोड़ के पास स्थित काशीराम राम आवास के बगल में रखी गुमटी में बुधवार की देर रात्रि 1 बजे आग लग गया जिससे लकड़ी की बनी गुमटी सहित गुमटी में रखा हुआ सामान सबकुछ जलकर राख हो गया है|सूचना पर डॉयल 112 पुलिस पहुंचा । पुलिस के घंटों मसक्कत के बाद पानी के बौछार से आग पर किसी तरह से काबू पाया गया,तब तक दुकान का सबकुछ जलकर खाक हो गया|
गुमटी दुकान की स्वामिनी पानकली पत्नी रामप्रीत निवासी खजूरी को बृहस्पतिवार की तड़के सुबह गुमटी में आग लगने की जानकारी हुई तो महिला अचंभित रह गई, और जले हुए अपने गुमटी को निहारती रही ।गुमटी स्वामिनी पानकली ने बताया कि गुमटी में रखा हुआ 10 हजार का दुकान का सामान व एक पायल, एक हँसुली व एक हाथ का बेरवा व कपड़ा सबकुछ जलकर राख हो गया ,जिससे उसे हजारों की आर्थिक क्षति हुई है| उसने बताया कि एक निजी अस्पताल में साफ सफाई का काम कर उन्होंने गुमटी में 10 हजार का सामान भरवाया था जिसे बेचकर वे अपना जीवकोपार्जन करती थी, उन्होंने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है|