दुद्धी की बेटी ,ज्योति अग्रहरी रजनी पांडे सहित पांच बेटियों का बिहार राज्य में शिक्षक परीक्षा में परचम लहराया

पांचो बनी शिक्षक छठ के बाद करेंगी जॉइनिंग

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कस्बे की पांच बेटियों ने बिहार राज्य में शिक्षक परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपना परचम लहराया है। सभी पांचो बेटियों को बिहार सरकार के द्वारा छठ के बाद जॉइनिंग कराया जाएगा। परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद सभी बेटियों का खुशी का ठिकाना ना रहा। बेटियों की खुशी के बाद माता-पिता भाई-बहन और शुभचिंतकों में खुशी की लहर से दौड़ पड़ी खुशी से लोगों ने एक दूसरे को मुह मीठा करा कर शुभकामनाएं और बधाई दी। बिहार संघ लोक सेवा आयोग टीआरई द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में दुद्धी की ज्योति अग्रहरी का चयन हो जाने से परिवार में हर्ष है | स्थानीय क़स्बा निवासी ज्ञानेश्वर प्रसाद अग्रहरी की पुत्री कु0 ज्योति अग्रहरी को आज जॉइनिंग लेटर मिलते ही परिजनों में खुशी का लहर दौड़ पड़ी। ,परिवारजन संग शुभचिंतक फुले नही समा रहे| ज्योति ने हाईस्कूल GGIC dudhi , इण्टर GIC, स्नातक BRd pg college दुद्धी से पूरी कर सत्र 2017 -19 में चंदौली जिले के सूर्यनाथ बीटीसी प्रशिक्षण संस्थान से डीएलएड की डिग्री हासिल की ,इसके बाद सीटीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर बिहार में आयी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन डाला था ,जिसमें ज्योति का चयन कर लिया गया | ज्योति ने सेलफोन पर बातचीत के दौरान सभी बेटियों के बारे में जानकारी दी। बेटियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों माता पिता व भाइयों और अपने सहपाठी को देती है |रजनी पांडे पुत्री कुलभूषण पांडे एडवोकेट श्वेता पांडे पुत्री कृष्ण मुरारी पांडे प्रिया रानी पुत्री सुरेश पांडे पल्लवी श्यामा पुत्री अजय कुमार श्यामा सभी पांचो बिटिया दुखी की निवासी हैं। आज सभी के घरों में खुशी का आलम है इस बार पांचो घरों में दीपावली पर खास तोहफा मिला है। सभी बेटियों को शुभकामनाएं आशीर्वाद।

ये भी पढ़िए