पांच दिवसीय नाटक के मंचन का शुभारम्भ

विंढमगंज, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक के फुलवार गांव के जुड़वनिया में श्री सरस्वती नाट्य कला समिति द्वारा पाँच दिवसीय नाटय कला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला महामन्त्री सुरेन्द्र अग्रहरि ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुरुआत किया।श्री अग्रहरि ने कहा कि इस नाट्य कला का आयोजन पिछले कई वर्षों से अनवरत चलते आना सराहनीय कार्य है।नाटक काव्य का रूप है जो रचना सुनने से ही नही बल्कि देखने से भी दर्शकों के हृदय में रसानुभूति कराती है । नाटक में श्रव्य काव्य से अधिक रमणीयता होती है। मंचित नाटक “छलकते आँशु”के शानदार मंचन पर कहा कि कलाकारों द्वारा अभिनय करने से उनमें छिपी प्रतिभा का विकास होता है।ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों के कलाकारों में छिपी प्रतिभाएं परिलक्षित होती हैं। भारत गांवों का देश है इसलिए गांवों में छिपी प्रतिभाओ को निखारने की आवश्यकता है। ग्रामीण कलाकारों द्वारा आयोजित किये जाने से आपसी भाई चारा को बल मिलता है तथा गांव के लोगों को मनोरंजन के साधन उपलब्ध होते है। नाट्य कला परिषद के संरक्षक ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने कहा कि इस अवसर पर हम अपनी ओर से सभी कलाकारों का तहे दिल से अभिनन्दन करते है तथा मेरा यह प्रयास रहेगा कि ग्रामीण क्षेत्रों के कलाकारों को सही एवम् उचित मंच मिल सके ताकि अपने कलाओं का बेहतर प्रदर्शन कर सकें।इस मौके पहुंचे सपा के बिधान सभा अध्यक्ष सेकरार अहमद ने अपने उद्बोधन में कहा कि गाँवों में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है।ग्रामीण कलाकारों में अनेक प्रतिभाए है । देश की अधिकतर जनसंख्या गांवों में निवास करती है इसलिए इन इलाको में संसाधनो की कमी के कारण उनका समुचित बिकास भी नही हो पाता।ऐसे कार्यक्रमो से आपसी सदभावना ,समाज में फैले कुरीतियो के प्रति अच्छा सन्देश मिलता है। कार्यक्रम के निर्देशक मुनेश्वर कन्नौजिया ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों,बिभिन्न तथ्यों,घटनाओं पर आधारित नाटकों का मंचन किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी वीरेंद्र चौधरी द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार ब्यक्त किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान महुली अरविन्द जायसवाल, बुन्देल चौबे,राम नरेश पठारी, सूर्यप्रकाश कन्नौजिया,वीरेंद्र कन्नौजिया, मुकेश गुप्ता,दयाराम कन्नौजिया,बासदेव गुप्ता,शिवपूजन यादव,पंकज कन्नौजिया, उमेश गुप्ता सैकड़ों महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए