दो बाइकों की टक्कर में महिला समेत पांच लोग घायल,सभी रेफर

(अजीत कुमार)

म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के काचन गांव में बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर की में बाइक सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को काचन मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई।हादसे में बाइक सवार कृष्णा(19) पुत्र बृजलाल विश्वकर्मा, गुरु प्रसाद (22) पुत्र श्यामसुंदर, अनिल कुमार (20) पुत्र जगनारायाण निवासी गण ग्राम महरीकला थाना बीजपुर व जगत गोड़(38) पुत्र नेपाल,कलावती(30) पत्नी जगत गोड़ निवासी बनमहरी गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डा० संजीव बिंद ने प्राथमिक उपचार के घायलों की स्थिति गंभीर देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

बताया गया कि एक बाइक पर सवार होकर महरीकला निवासी उक्त तीन युवक म्योरपुर में स्थित एक बैंक से एटीएम कार्ड लेकर घर वापस जा रहे थे कि काचन गांव में सामने से आ रहे बाइक सवार दंपती से टकरा गये।हादसे में दो बाइकों पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने घटना के संदर्भ में जानकारी लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

ये भी पढ़िए