
(राहुल गुप्ता)अदलहाट मीरजापुर : थाना क्षेत्र के सिकिया नहर पुलिया के पास से शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ में रेलवे ट्रैक से चोरी का 2301पेन ड्राल क्लीप,दो देशी तमंचा 315बोर,एक कारतूस व एक खोखा के साथ पुलिस ने पांच आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दो मौके से फरार हो गये।
पुलिस टीम कुछ दिनों से मुगलसराय से मीरजापुर के बीच विभिन्न स्थानों से रेलवे ट्रैक से चोरी होने वाली पेन ड्राल क्लीप के घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के बारे में चर्चा हो रही थी कि सूचना मिली कि कुछ लोग लोहे की जिलेबी को लेकर जयरामपुर रेलवे ट्रैक से होते हुए सिकिया नहर से होते हुए सिकिया मोड़ पर कबाड़ी की दुकान पर ले जाने वाले है।
सूचना पर पुलिस चोरों के आने का इंतजार करने लगे,कुछ समय बाद कुछ व्यक्ति अपने अपने कंधे पर बोरी में सामान लेकर आते दिखाई दिये,पुलिस टीम को देखकर सभी अपने कंधे पर रखे बोरी को गिरा कर भागने लगे। ललकारने पर दो व्यक्ति अपने हाथ में लिए असलहे से पीछे मुड़कर पुलिस पर जान मारने की नीयत से एक एक राउंड फायर किया।जिससे का० उमेश यादव बाल बाल बचते हुए जमीन पर गिर पड़े। दूसरी गोली मिस हो गई।
पूछताछ में बताया कि सात जुन से 21जुन के बीच ग्राम कमालपुर बहादुरपुर व प्रतापपुर के निकट रेलवे ट्रैक से काफी मात्रा में पेन डायल चुराकर वृजेश अग्रहरि के दुकान में रखे है।पुलिस ने वहां से 2058 पेन ड्रायल बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपित कन्हैया लाल पुत्र नन्हकू निवासी कमालपुर,बहादुरपुर थाना अदलहाट, राहुल पटेल पुत्र ज्ञान चन्द्र पटेल ग्राम लक्षीमन पुर थाना शिवपुर ,वाराणसी,गोरख हरिजन पुत्र सेचन राम ग्रा० कमालपुर बहादुरपुर थाना अदलहाट,प्रदीप कुमार पटेल उर्फ गोलू पुत्र लालमन पटेल ग्राम मटिहानी थाना मड़िहान तथा वृजेश कुमार अग्रहरि उर्फ पिन्टू पुत्र राम आसरे ग्राम सिकिया थाना अदलहाट का निवासी है।
टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया,स्वाट/सर्विलांस प्रभारी राजेश जी चौबे,एसओजी प्रभारी माधव सिंह, सीआईबी आरपीएफ प्रयागराज पी के ओझा निरीक्षक,उपनिरीक्षक पवन कुमार दुबे रहे।