
डाला( सोनभद्र)आजादी के 77वाँ स्वतंत्रता दिवस पर जहां पूरा देश हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है उसी क्रम में स्थानीय डाला अंजुमन निजामुल उलूम मदरसा इस्लामिया में सदर जनाब जहीरूद्दीन साहब के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) फहराया गया ध्वजारोहण व राष्ट्रगान पश्चात सदर साहब ने संबोधित करते हुए आजादी के महत्व के बारे में बताये व आजादी दिलाने में वीरगति एवं शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए याद किया व लोगों से अपील किया कि देश में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस को आपसी सौहार्द के साथ मनाएं व हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाए! संचालन शहनवाज शाह ने किया इस दौरान नायब सदर इश्तियाक अहमद मुनव्वर अली साकिर मंसूरी डॉ नाज़ चाँद रजा मोनू वहिद रियाज कुरैसी इकबारू गुलाम गौस सिराज खान असरफ शाह नौसाद मेराज व अन्य लोग मौजूद रहे