
सोनभद्र : जिला पंचायत राज अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी-स्वीप, (लो0स0नि0) ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2024 के आधार पर विधानसभा के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराये जाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर,2023 को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर, 2023 तक निर्धारित है। इस अवधि के मध्य छः विशेष अभियान तिथियां निर्धारित थी, जिसमें से अवशेष तिथि 02 व 03 दिसम्बर, 2023 निर्धारित है, मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी, 2024 को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय त्यौहारों का समय है, जिसमें बड़ी संख्या में जन सामान्य अपने घरों को, रिश्तेदारों आदि के पास जाने हेतु आवागमन कर रहे हैं, जिससे बस स्टेशनों, रेलवे स्टेानों, एयरपोर्टों आदि स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान प्रभावी एवं व्यापक रूप से चलाया जा सकता है। उक्त के सामूहिक कार्यक्रमों में भी मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा सकता है। मतदाताओं को आनलाईन पंजीकरण करने में सुविधा को इस हेतु CEO up Website. Voter Help Line App & voters.eci.gov.in का क्यू0आर0 कोड है, इन क्यू0आर0 कोड का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश जारी किया गया है।