नकतवार में जंगली जानवर का शिकार करने का मामला, वन विभाग के अधिकारी जांच में जुटे

(नसीम सिद्दीकी)कोन/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकतवार में मंगलवार की भोर में कुछ ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवर का शिकार करने का मामला संज्ञान में आया तो हड़कम्प मच गया । जानकारी होते ही ग्राम प्रधान लक्ष्मी कुमार जायसवाल ने अधिकारियों को सूचना देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की । जिसे गम्भीरता से लेते हुये उप प्रभागीय वनाधिकारी ओबरा अभिषेक, प्रशिक्षु प्रभागीय वनाधिकारी तापस मिहिर, वन क्षेत्राधिकारी कोन शकुंतला, प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान समेत भारी संख्या में वन व पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जंगली जानवर के अवशेष व शिकारियों का पता लगाने में जुट गए, जहां से जंगली जानवर का एक मृत नवजात बच्चा (नीलगाय) व कुछ अवशेष मिलने की बात ग्रामीणों ने बतायी । वन विभाग की टीम ने मृत जानवर का अवशेष पोस्टमार्टम कराकर दफन करा दिया गया । ग्रामीणों ने बताया कि कुछ शरारती किस्म के लोगों द्वारा जाल लगाकर जंगली जानवर का शिकार किया गया है, उन्होंने बताया कि शिकार में प्रयोग जाल भी बरामद हो गया है।मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने बताया कि जांच की जा रही है आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही किया जायेगा। घटना स्थल पर मौका मुआयना के बाद अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया गर्भवती नीलगाय का शिकार किया गया प्रतित होता है कुछ अवशेष भी बरामद हुआ है ।
इस संबंध में उप प्रभागीय वनाधिकारी अभिषेक ने बताया मामला संज्ञान मे आया है, जाच चल रही है, एक जंगली जानवर का मृत नवजात बच्चा मिला है जिसका पीएम कराकर दफन करा दिया गया है।जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़िए