डी०ए ०वी ०स्कूल, अनपरा में छात्र परिषद का गठन

अनपरा : सोनांचल की गोद में स्थित डी ०ए ०वी ०स्कूल, अनपरा में सत्र 2023-24 के लिए विद्यालय के हेड ब्वाय और हेड गर्ल के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। विद्यालय में चयन की प्रक्रिया पिछले सप्ताह नामांकन से प्रारंभ हुई थी। प्रत्याशी नामांकन के पश्चात प्रत्याशी छात्र/छात्राओं ने अपने अपने चुनाव चिन्ह तैयार किया एवं अपने पक्ष में प्रचार किए। सभी प्रत्याशियों ने प्रार्थना सभा में  विद्यार्थियों के समक्ष अपना पक्ष रखा। पुनः उन्होंने कक्षाओं में जाकर छात्र/छात्राओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। हेड ब्वाय के लिए तीन और हेड गर्ल के लिए तीन प्रत्याशी थे जिनके लिए पिछले सप्ताह मतदान हुआ। विद्यालय में विद्यार्थियों को पहली बार मतदान करने का अवसर प्राप्त हुआ था जिसके कारण वे अत्यधिक उत्साहित नजर आ रहे थे। इसमें कक्षा छठी से लेकर बारहवीं तक के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। मतदान तीन अलग-अलग कमरों में वोटिंग मशीन से कराया गया।

वोटिंग मशीन से मातदान कराने के पीछे उद्देश्य था , कागज की बचा कर पर्यावरण की रक्षा करना। एल ०एम ०सी ०के चेयर मैन श्री उमेश कुमार पाण्डेय जी (अधिशासी अभियंता)  के द्वारा आज चुनाव परिणाम की घोषणा की गई। उन्होंने विजयी उम्मीदवारों हेड ब्वाय विशाल प्रजापति एवं हेड गर्ल सुहानी सिन्हा  के नाम घोषित किया। हेड ब्वाय को  48 प्रतिशत मत प्राप्त हुए जबकि हेड गर्ल ने  45 प्रतिशत मत के साथ विजय प्राप्त की।साथ ही उन्होंने इन दोनों के साथ सभी प्रतिभागी प्रत्याशियों को धन्यवाद दिया।  उन्होंने सभी बच्चों से अपेक्षा व्यक्त किया कि ये बच्चे भविष्य में समाज एवं राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे। चयन की संपूर्ण प्रक्रिया विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री राजेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में संपन्न हुई। इस अवसर को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ ०आशुतोष मिश्रा ने चयनित अभ्यर्थियों के साथ बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा ही कल राष्ट्र के नागरिक होंगे। आपही को भविष्य में विधायक और सांसद चुनने का अधिकार प्राप्त होगा। प्रजातांत्रिक शासन प्रणाली में योग्य प्रतिनिधि का चयन एक कठिन कार्य है। आशा है विद्यालय में चुनाव के माध्यम से विद्यार्थी भविष्य में राष्ट्र के लिए सफल नेतृत्व को चयनित करने की क्षमता प्राप्त करेंगे। उन्होंने विद्यालय की चुनाव समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने सामाजिक विज्ञान विभाग के शिक्षक/शिक्षिकाओं के सफल आयोजन एवं व्यवस्था की सराहना की।

ये भी पढ़िए