
(प्रमोद कुमार)दुद्धीसोनभद्र । तहसील के विंढ़मगंज स्थानीय बाजार स्थित ग्राम पंचायत भवन बुटवेढवा पर अचानक पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व विधायक चकिया शारदा प्रसाद का बुटबेढवा पंचायत भवन पर रविवार समय 4 बजे आगमन हुआ जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया भाजपा मंडल अध्यक्ष के द्वारा माल्यार्पण और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया सर्व प्रथम भाजपा कार्यकर्ता लोगों से परिचय कराया गया,आए हुए पूर्व मंत्री ने इस क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा कर जाना हाल और लोगों को मोटा खेती कोदो,मडुआ, सावा, मिझरी की फसल करने का सुझाव दिया जो की अच्छे किमतो पर बिकती है,बकरी पालन,मुर्गी पालन आदि कई चीजों से अवगत कराया बताया कि यह सब काम में भी रोजगार के रास्ते खुलते हैं जिसे करते हुए अपनी बेरोजगारी दूर किया जा सकता है जिसमें स्थानीय लोगों ने उनके समक्ष बेरोजगारी की समस्या और इस क्षेत्र में ग्रामीणों की आवास और शौचालय बनाने को लेकर बालू की समस्या और कोरोना काल से बंद पड़े ट्रेनों के ठहराव को लेकर उनसे वार्तालाप किया इस मौके पर आए हुए मुख्य अतिथि ने लोगों को आश्वासन दिया कि मैं आप सबों का जो भी क्षेत्र का समस्या है उस समस्या को निदान कराने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और आप लोगों के साथ देने के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा, साथ में आए हुए डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव ने भी इस गांव क्षेत्र के लोगों की बेरोजगारी की समस्या को उठाया और कहा कि जो भी हमारे जिले में फैक्ट्री हैं उसमें यहां के लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए जो जिस योग्य हो उसे उस में भर्ती लेना चाहिए इस पर भी पूर्व मंत्री ने संज्ञान में लेते हुए बोला कि इस पर हम आगे अधिकारियों से चर्चा करेंगे मंडल अध्यक्ष भाजपा विंढमगंज राकेश केसरी ने भी सर्वप्रथम ट्रेन की ठहराव की समस्या को रखा इस मौके पर डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश केसरी, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक मंडल दुद्धी जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी,मुन्ना केसरी आरएसएस,प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता, मनीष मद्धेशिया युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, महेंद्र गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक सदस्य,विजय पासवान, शिव शर्मा, संजीव कुमार,पप्पू गुप्ता, उपेंद्र तिवारी,वीरेंद्र कुमार गुप्ता, पप्पू कुमार नंदकिशोर गुप्ता व भाजपा कार्यकर्ता अन्य ग्रामीण जनता मौजूद रहे।