
(तौसीफ अहमद)मिर्जापुर : में केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक महासंपर्क अभियान कार्यक्रम के अंर्तगत आज मीरजापुर नगर विधानसभा के गैपुरा मण्डल के विभिन्न ग्राम सभा में भ्रमण कर वरिष्ठ जनों से जन सम्पर्क किया व साथ मे उनको केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए,उनको बुकलेट दिया और 9090902024 नं० पर मिसकॉल भी कराया।जिसमें ग्राम सभा निवासी भटेवरा के तकनीकी सहायक कोन ब्लाक के श्री दीनानाथ गौड़ जी,ग्राम सभा गोपालपुर मड़गुड़ा निवासी रिटायर फिशर मैन श्री भईया लाल निषाद,ग्राम भिलौरा निवासी रिटायर्ड केंद्रीय कर्मी श्री रामपदारथ बिन्द,ग्राम निवासी खमरिया कला रिटायर्ड नायब तहसीलदार श्री राजाराम सरोज,ग्राम निवासी खमरिया कला निवासी रिटायर्ड हिंडाल्को कम्पनी श्री पुरषोत्तम पटेल जी से उनके आवास पर जा कर जन सम्पर्क किया।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष इन्द्र बहादुर सिंह जी,ग्राम प्रधान शिवचन्द मिश्रा जी,रामअवध पाण्डेय जी,भरत सिंह जी,मंगल दत्त मिश्रा जी,द्वारका साहू जी,बूथ अध्यक्ष राज नारायण बिन्द जी,पूर्व मण्डल महामंत्री राजू बिन्द जी,ग्राम प्रधान भारत प्रसाद जी,रामसेवक जी,सोनेलाल निषाद जी,नन्हे निषाद जी,योगेन्द्र गौड़ जी,अभिषेक यादव जी आदि लोग उपस्थित रहे।