अनपरा : युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चार गिरफ्तार

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद में वांछित व वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर 3 सितंबर को पंजीकृत मु0अ0सं0 174/2023 धारा323,504,506, भा0द0वि0 बढ़ोतरी धारा 306 भादवि थाना अनपरा जनपद सोनभद्र से संबंधित वांछित अभियुक्तगण शशिकान्त द्विवेदी पुत्र हरिशंकर द्विवेदी निवासी ग्राम कोइलारी थाना माण्डा जनपद प्रयागराज हालपता रेलवे स्टेशन रोड औड़ी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र, हरिगोविन्द तिवारी उर्फ टिहू तिवारी पुत्र स्व0 प्रेमसागर तिवारी निवासी बृजमनी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ हालपता रेलवे स्टेशन रोड औड़ी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र,अभिषेक मिश्रा पुत्र विवेकानन्द मिश्रा निवासी सुभाषनगर औड़ी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र, आदिल कुरैशी पुत्र शहजादे कुरैशी सुभाषनगर औड़ी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को शुक्रवार को सुबह 11.00 बजे मिर्चाधुरी मोड औडी से अनपरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 शेषनाथ पाल,उ0नि0 विनोद कुमार यादव,हे0का0 बृजेश कुमार सिंह, का0 नितेश सिंह ,का0 पंकज कुमार आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़िए