(अजीत कुमार)

म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़िया गांव के कुर्ली घाट पर मंगलवार को हाईटेंशन लाइन की तार की चपेट में आने से एक ट्रक में भीषण आग लग गई। हादसे में ट्रक में सवार चालक व चार श्रमिक झुलस गये।फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंचती उससे पहले ही ट्रक जलकर खाक हो गया।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र म्योरपुर के गड़िया गांव में मंगलवार को सीमेंट अनलोड करके वापस आ रहा ट्रक कुर्ला घाटी पर हाइटेंशन लाइन की लटकते तारों से ट्रक का उपरी हिस्सा टच हो गया तार टकराते ही शार्ट सर्किट से ट्रक में आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही चालक ने ट्रक रोक दिया। ट्रक पर सवार चालक कलीम खान (48) पुत्र नसीरुद्दीन खान निवासी गुरूवा गया(बिहार) तथा गुप्ता राम (47) पुत्र नान्हकराम,प्रकाश (50) पुत्र गल्हौरी,राजा(45) पुत्र राजेश निवासीगण म्योरपुर ने ट्रक से कुदकर अपनी जान बचाई।

इस हादसे में करंट की चपेट में आने से चालक और तीनों श्रमिक झुलस गये।इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद दो लोगों को छुट्टी दे दी गई जबकि चालक कलीम खान व श्रमिक गुप्ता राम का इलाज जारी है। वहीं घटना के करीब दो घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो गया था। ट्रक चालक ने बताया कि वह रायगढ़ (छत्तीसगढ़)से चार सौ बोरी सीमेंट लादकर गड़िया गांव के प्रधान के यहां डिलेवरी देने आया था जहां से सीमेंट अनलोड कर वापस लौटते हुए हाइटेंशन लाइन की तार से ट्रक का उपरी भाग टच हो गया जिससे ट्रक में आग लग गई।
