
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र : कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव निवासी 4 वर्षीय मासूम नरगिस 4 पुत्री जशिम अंसारी निवासी दिघुल अपने घर के पास खेल रही थी कि एक बाइक ने टक्कर मार दी जिससे बच्ची घायल हो गई । घायल अवस्था मे बाइक चालक व परिजनों की सहायता से आनन फानन में इलाज हेतु भर्ती कराया जहाँ बच्ची का इलाज चल रहा है।