
सोनभद्र : यूपी के सोनभद्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी रही पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक सोनभद्र में एसओजी, सर्विलांस और रावर्ट्सगंज थाना पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस की संयुक्त टीम को उसके भरोसेमंद मुखबिरो ने जानकारी दिया कि उड़ीसा प्रान्त से सोनभद्र के रास्ते फरीदाबाद से सटे हरियाणा के लिए एक कंटेनर ट्रक में छिपाकर गाजे की बड़ी खेप जा रही है इस कंटेनर को अगर जल्द पकड़ा जाए तो गंजे की एक बड़ी खेप बरामद होगी पुलिस टीम ने मुखबिर की बात को मानते हुए रावर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बैजू बाबा मंदिर के पास वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग से गुजर रही एक कंटेनर एच,आर,69सी,6722 को टीम ने रोक लिया और ट्रक के चालक समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया जब पुलिस की संयुक्त टीम ने कंटेनर ट्रक की तलाशी ली तो कंटेनर के अंदर प्लास्टिक की 10 बोरियों में भरकर गाजा रखा हुआ था
अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर तस्करो को मीडिया से कराया रूबरू
अपर पुलिस अधीक्षक,कालू सिंह ने पुलिस लाईन में दोपहर 13:30बजे प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए तस्करो को मीडिया से रूबरू कराया अपर पुलिसअधीक्षक ने बताया कि कंटेनर ट्रक में छुपा कर 1 कुंतल 75 किलो गांजे की खेप उड़ीसा से सोनभद्र के रास्ते हरियाणा जा रही थी जिसे पुलिस की संयुक्त टीम ने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के बैजूबाबा मंदिर समीप से बरामद कर लिया है पकड़ी गई गांजे की कीमत लगभग 18 लाख रुपए है
उड़ीसा से जुड़ा है तस्करी का तार
पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक,कालू सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उड़ीसा राज्य के विभिन्न जिलों में गांजे की बड़ी खेप है यूपी, दिल्ली, हरियाणा से कुछ ऐसी गाड़ियां हैं जो फॉर्चून का सामान लेकर उड़ीसा जाती हैं और आते समय अपने वाहनों में भारी मात्रा में गांजा भरकर लाते हैं और जिसे यूपी,दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में ऊंचे दामों में बेचने का काम करते हैं
पांच से आठ गुना ज्यादा तस्कर करते है कमाई
पूछताछ में तस्करों ने पुलिस टीम को बताया है कि उनको उड़ीसा में 15 सौ से 2 हजार रुपए प्रति किलो की दर से गाजा मिल जाता है और उसे तस्करों द्वारा यूपी ,दिल्ली, हरियाणा में लाकर 10 हजार रुपए से लेकर 15 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेच देते हैं जिससे उनको 5 से 8 गुना ज्यादा का मुनाफा हो जाता है !
तस्करी गैंग से जुड़े सरगना पुलिस की गिरफ्त से दूर
सोनभद्र में लगातार पुलिस की टीम नशा तस्करों के खिलाफ भले ही कार्रवाई कर रही हो लेकिन अक्सर वाहन चालक और उसके साथी ही पुलिस की पकड़ में आते हैं जबकि तस्करी से जुड़े गैंग का सरगना पुलिस के हाथों नहीं लगे हैं हालांकि पुलिस उस वक्त मुकदमे में उनको वंचित बनाती है लेकिन किसी भी तस्करी से जुड़े मामले में अब तक गैंग का सरगना पुलिस के हाथों नहीं चढ़ा है।