
सोनभद्र-यूपी के सोनभद्र में अवैध शराब की तस्करी करने वाले गैंग के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी रही पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक सोनभद्र थाना करमा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस की संयुक्त टीम को उसके भरोसेमंद मुखबिरो ने जानकारी दिया कि पंजाब प्रान्त से मिर्जापुर,रावर्ट्सगंज सोनभद्र के रास्ते बिहार राज्य के लिए एक एक डीसीएम ट्रक में लोड अवैध शराब की बड़ी खेप जा रही है इस ट्रक को अगर जल्द पकड़ा जाए तो शराब की एक बड़ी खेप बरामद होगी पुलिस टीम ने मुखबिर की बात को मानते हुए थाना करमा क्षेत्र के करकी बाजार के पास से गुजर रही एक डीसीएम ट्रक एचपी,73ए,4223 को टीम ने रोक लिया और ट्रक के चालक समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया जब पुलिस की संयुक्त टीम ने डीसीएम ट्रक की तलाशी ली तो डीसीएम ट्रक के अंदर 711 पेटी 16932 बोतलों में 6394 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब रखा हुआ था।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर तस्करो को मीडिया से कराया रूबरू
पुलिस अधीक्षक,यशवीर सिंह ने पुलिस लाईन में दोपहर 13:30बजे प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए तस्करो को मीडिया से रूबरू कराया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीसीएम ट्रक में छुपा कर 711पेटी अवैध शराब की खेप पंजाब से सोनभद्र के रास्ते बिहार जा रही थी जिसे पुलिस की संयुक्त टीम ने करकी करमा बाजार समीप से बरामद कर लिया है पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 75 लाख रुपए है
पंजाब से जुड़ा है तस्करी का तार
पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक,यशवीर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पंजाब राज्य के विभिन्न जिलों में शराब की बड़ी खेप यूपी,बिहार,दिल्ली समेत कई राज्यों में ऊंचे दामों में बेचने का काम करते हैं।
तस्करी गैंग से जुड़े सरगना पुलिस की गिरफ्त से दूर
सोनभद्र में लगातार पुलिस की टीम नशा तस्करों के खिलाफ भले ही कार्रवाई कर रही हो लेकिन अक्सर वाहन चालक और उसके साथी ही पुलिस की पकड़ में आते हैं जबकि तस्करी से जुड़े गैंग का सरगना पुलिस के हाथों नहीं लगे हैं हालांकि पुलिस उस वक्त मुकदमे में उनको वंचित बनाती है लेकिन किसी भी तस्करी से जुड़े मामले में अब तक गैंग का सरगना पुलिस के हाथों नहीं चढ़ा है।