
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गांव में सर्पदंश से एक बालिका की मौत हो गई है।जिससे परिजनों कोहराम मच गया। अस्पताल के मेमो पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है | जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय रीता पुत्री अजय कुमार चेरो निवासी टेढ़ा सोमवार की देर शाम उस समय सर्पदंश की शिकार हो गयी जब वह घर के बाहर खेल रही थी ।आनन फानन में परिजन उसे अचेतावस्था में लेकर सीएचसी आये जहाँ उसने दम तोड़ दिया| आपको बता दे कि अजय चेरो की एक ही लड़की थी जिसकी सर्पदंश से मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है और रोरोकर बुरा हाल है।