
अपराधियों को पनफने नहीं दूगां -थानाध्यक्ष नौगढ़ अतुल कुमार
(मदन मोहन)चंदोली : नौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार ने द्वारा गठित टीम को बडी कामयाबी मिली राहगीरों से लुटपाट करने वाले 3 शातिर लुटेरों को रंगे हाथ पकड़े लुटेरों से पुछताछ करने पर लुटेरों ने बताया कि हम लोग एक दूसरे लोगों के साथ काम को अंजाम देते थे पूर्व में हुई लूट पाठ में मुझे कम हिस्सा मिला जिसके वजह से मैं स्वयं निर्णय लिया की इस काम को यदि हम अलग से करेंगे तो किसी को उसमें हिस्सा देना नहीं होगा इसके लिए मैं अपने भाई व एक अन्य व्यक्ति को अपने साथ शामिल किया लूट करने के तरीकों को बताते हुए कहा कि हम कठोर लोहे की प्लेट त्रिभुजाकार को मिट्टी के सहारे बीच रोड पर खड़ा कर देते हैं जिससे कोई वाहन गुजरती है तो उसका टायर फट जाता है और गाड़ी वहीं रुक जाती है जिससे हम लोग असलहे के दम पर डरा धमका कर उसके पास से पैसे रकम सब लूट लेते हैं किंतु कल हमारी प्लान फेल हो गई जिससे हम पकड़े गए जैसे ही तो गाड़ियां गुजरी तो उस समय लगा प्लेट किनारे चला गया उसके ठीक कुछ समय बाद शादी ड्रेस में पुलिस दस्ता पहुंच गया और हम समझे की हमारी योजना सफल हो गई उसके फिराक में आगे बढ़ते ही टॉर्च जलाकर हमें देख लिए और भागने में हम असफल हुए और पकड़े गए रमेश मौर्या यह भी बताएं कि इसके पहले भी मैं दूसरे जुर्म में जेल जा चुका हूं

लुटेरों में सुरेन्द्र मौर्या व सोनू पुत्र गण रमेश मौर्या निवासी सहनपुर थाना पन्नूगंज और संजय मौर्या पुत्र रामजनम मौर्या निवासी ग्राम केतार थाना पन्नूगंज को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया इनके पास से एक तमंचा चार जिंदा कारतूस नुकीली त्रिभुजाकार प्लेट बिना नंबर प्लेट की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद हुई है
ये लोग नया गैंग बना रहे थे। अथक परिश्रम से गिरफ्तार करने वाली टीम मैं थाना अध्यक्ष अतुल उपनिरीक्षक अवधेश सिंह उपनिरीक्षक लल्लन राम बिंद हेड कांस्टेबल रविन्द्र नाथ उमेश कुमार यादव, कांस्टेबल संदीप शैलेश, बालकृष्ण इत्यादि शामिल रहे हैं
इस सराहनीय काम के परिणाम स्वरूप ग्रामीणों ने अधिवक्ताओं ने व अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने थाना अध्यक्ष अतुल कुमार व उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी है।